Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 14 : टॉस्क के दौरान एजाज खान ने टॉयलेट सीट में डलवाए जान कुमार सानू के हाथ

हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : टॉस्क के दौरान एजाज खान ने टॉयलेट सीट में डलवाए जान कुमार सानू के हाथ
, शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (18:04 IST)
बिग बॉस 14 के घर में माहौल बदलता जा रहा है। शो की शुरूआत में एजाज खान और जान कुमार सानू के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। लेकिन अब यह दोस्ती दुश्मनी में बदल चुकी है। हाल ही में बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क अनाउंस किया।

 
शो में बिग बॉस ने घर को फरिश्ते और शैतान में बांट दिया है। जिसमें निक्की, अली, एजाज शैतान बने हैं। शो का एक प्रोमो विडियो सामने आया है, जिसमें टास्क के दौरान एजाज, जान को टॉयलेट सीट में हाथ डालने को बोलते हैं। जान, सीट पर हाथ डालते हैं।
 
टास्क में एजाज जान को टॉयलेट में अंदर जाने को कहते हैं। फिर वो जान को बोलते हैं कि कमोड में हाथ डाल। वो जान को बोलते हैं कि पूरी तरह से पानी में हाथ डाल। इसके बाद वो जान को बोलते हैं कि शर्ट निकालकर हाथ पौंछ। और अगर मेरे ऊपर एक भी छींट आई तो तुझे मैं इसे चाटने को बोलूंगा।
 
बता दें कि जैस्मिन भसीन शो में नई कैप्टन बन गई हैं। इसलिए वो इस टास्क में संचालन का काम कर रही हैं। वहीं रुबीना दिलैक भी रेड जोन से बाहर आ गई हैं। वो अब ग्रीन जोन में हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृता राव और अनमोल ने शेयर की अपने बच्चे की पहली झलक, यह रखा अपने बेटे का नाम