सुपरस्टार सलमान खान काफी समय से मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में सलमान एक पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे। पहले फिल्म का नाम गन्स ऑफ नॉर्थ रखा गया था, जिसे बदलकर अब अंतिम कर लिया गया है। इस फिल्म में सलमान खान के होने और ना होने को लेकर कई बार खबरें आईं थीं, लेकिन अब पता चला है कि सलमान जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
खबरों की मानें तो सलमान फिल्म अंतिम के लिए मुंबई में 15 नवंबर से शूटिंग शुरू करेंगे और इस वीकंड में वो दो लुक टेस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर और सलमान अब भी पुलिसवाले के रोल को लेकर दुविधा में हैं कि क्या उसे सिख होना चाहिए या फिर महाराष्ट्रियन। मांजरेकर ओरिजिनल फिल्म मुलशी पैटर्न की तरह कॉप के रोल को महाराष्ट्रियन ही रखना चाहते हैं। जबकि सलमान को लगता है कि पैन इंडिया अपील के लिए उन्हें सिख पुलिसवाले का किरदार निभाना चाहिए।
दोनों ने काफी सोच-विचार करने के बाद इस वीकंड में लुक टेस्ट करने का फैसला किया। सलमान खान सिख और महाराष्ट्रियन दोनों लुक को स्पोर्ट करेंगे और इसके बाद लुक फाइनल होगा।
फिल्म अंतिम में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा लीड रोल में हैं और वो एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे।