Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14 : एजाज खान के पिता को भी नहीं पता उनका यह राज, एक्टर ने बताई अपनी दर्दभरी कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : एजाज खान के पिता को भी नहीं पता उनका यह राज, एक्टर ने बताई अपनी दर्दभरी कहानी
, सोमवार, 30 नवंबर 2020 (18:04 IST)
'बिग बॉस 14' में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस के फिनाले वीक की घोषणा की है। अब फिनाले वीक से पहले बिग बॉस-14 में मौजूद कंटेस्टेंट के कुछ सीक्रेट बाहर आने वाले हैं जो कि दर्शकों के बीच चौंकाने वाला मोड़ लेकर आएंगे।

 
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस घरवालों को रुबीना दिलैक के पास मौजूद इम्यूनिटी स्टोन छिनने का मौका देते हैं। लेकिन इस इम्यूनिटी स्टोन को पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपने बारे में एक ऐसा राज बताना है जो कि केवल उनके कुछ करीबी को ही पता है।
 
इस दौरान एजाज खान अपने बचपन की एक भयानक घटना का खुलासा करने वाले हैं। एजाज खान कहते हैं- ये बात सिर्फ मैं और सिर्फ मेरे थेरेपिस्ट जानते हैं। मेरे अब्बा नहीं जानते ये, मुझे सिर्फ उनकी फिक्र है। मुझे 'टच' से प्रॉब्लम है क्योंकि जब मैं छोटा था तब... मैं शर्म‍िंदा नहीं हूं क्योंकि वो मेरी गलती नहीं थी। पापा आई एम सॉरी।
 
इस घटना के बारे में बात करने के बाद एजाज खान इतने इमोशनल हो जाते हैं कि उनके आंसू नहीं रुकते हैं। एजाज खान अपनी बात कहने के बाद रोते हुए उस रूम से बाहर आते हैं। कविता कौशिक पर भी उनके राज का गहरा असर देखने को मिलता है। जब एजाज खान एक्टिविटी रूम से बाहर निकलते हैं तो कविता कौशिक उनको गले लगा लेती हैं।
 
इस टास्क में घर के बाकी सदस्य भी अपना-अपना सीक्रेट खोलते हैं। जैस्मिन भसीन भी अपना एक सबसे बड़ा राज खोलने वाली हैं। अभिनेत्री अपने जीवन के उन कठिन दिनों के बारे में बात करती दिखेंगी जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानें, आखिर Maldives ही क्यों जा रहे बॉलीवुड सितारे और Vacation Pics क्यों कर रहे पोस्ट?