Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कविता कौशिक बोलीं- बिग बॉस ने करियर पर डाला निगेटिव प्रभाव, अब नहीं करेंगी कोई रियलिटी शो

Advertiesment
हमें फॉलो करें कविता कौशिक बोलीं- बिग बॉस ने करियर पर डाला निगेटिव प्रभाव, अब नहीं करेंगी कोई रियलिटी शो
, सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (17:41 IST)
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने कई लोगों को अलग पहचान दी है। कई सेलेब्स के करियर में बिग बॉस मील का पत्थर साबित हुआ है तो किसी के करियर पर इसका निगेटिव प्रभाव भी रहा है। कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस कविता कौशिक के साथ भी हुआ है।

 
‍कविता कौशिक ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली और बहुत कम समय में बहुत सारे झगड़ों में पड़ गईं। शो में उनकी एजाज खान और अभिनव शुक्ला से जोरदार लड़ाई भी हुई थी। उन्होंने परेशान होकर शो भी बीच छोड़ दिया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान कविता ने कहा कि अब वो कोई रियलिटी शो नहीं करेंगी क्योंकि इन शोज ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया है।
 
कविता ने कहा, मुझे रियलिटी शो बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं क्योंकि मेरे पास धैर्य नहीं है। मैं इसके लिए खुद को कम ही आंकती हूं और रियलिटी शो करके मुझे कोई खुशी नहीं होती है। मैंने पहले कभी रियलिटी शो नहीं किया। मैंने नच बलिये 3 और झलक दिखला जा 8 जैसे शो में हिस्सा इसलिए लिया था क्योंकि मुझे घर खरीदना था. अब मेरे पास कुछ घर हैं तो मैं इसके लिए क्योंकि कष्ट लूं?
कविता कौशिक से जब बिग बॉस के खराब अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह लोगों को खुश नहीं कर सकतीं और उनके चेहरे पर भी उदासीनता झलकती है तो इसलिए ऐसे शो का हिस्सा बनना एक तरीके से ठीक नहीं है और मैं अपना 100 पर्सेंट भी नहीं दे पाती हूं। मुझे समझ नहीं आता जब मैं ऐसे शो नहीं करना चाहती हूं तो भी लोग मुझे लगाता ये क्यों ऑफर करते हैं।
 
कविता ने आगे कहा, रियलिटी शो ने अच्छे के बदले मेरे करियर पर निगेटिव प्रभाव ही डाला है। ये मेरे लिए बोरिंग हो रहा है। मैं रियलिटी शोज़ से बाहर आना चाहती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी लियोनी को पंजाबी लड़के इसलिए लगते हैं सेक्सी