Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने की सारी हदें पार, सबके सामने फाड़ा अभिनव शुक्ला का अंडरवियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने की सारी हदें पार, सबके सामने फाड़ा अभिनव शुक्ला का अंडरवियर
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (16:14 IST)
'बिग बॉस 14' के घर में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई हैं तब से दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट हो रहा है। कभी राखी जूली बनकर घरवालों को डराती हैं तो कभी अभिनव शुक्ला को लेकर अपने प्यार का खुलकर इजहार करती हैं। हालांकि, अभिनव राखी को लगातार इग्नोर कर रहे हैं।
अब राखी सावंत ने अभिनव के प्यार में सारी हदें पार कर दी है। लेटेस्ट एपिसोड़ में राखी ने अभिनव का अंडरवियर फाड़ दिया। राखी एक बार फिर जूली के कैरेक्टर में आ जाती हैं और अभिनव के अंडरवियर को कैंची से काटती हुई नजर आती हैं। इस दौरान वह कहती हैं कि अभिनव ने उनके साथ विश्वासघात किया है।
 
राखी सावंत की इस हरकत पर घरवालों के साथ-साथ दर्शक और शो के फैंस भी खासा नाराज दिखे। दर्शकों ने राखी की इस हरकत को बेहूदा बताया। लोगों ने कहा कि एंटरटेनमेंट के नाम पर कोई इतनी चीप हरकत कैसे कर सकता है? लोगों ने सलमान खान से वीकेंड का वार में राखी को सबक सिखाने के लिए भी कहा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रुति हासन के जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, प्रभास के साथ फिल्म 'सालार' में आएंगी नजर