बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह किसी भी फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो एक तगड़ा धमाका होता है और वो इस समय कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच रणवीर सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
खबरों के अनुसार रणवीर सिंह जल्द ही साउथ के जाने-माने निर्देशक ए आर मुरुगदोस की आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगे। मुरुगदोस ने आमिर खान की फिल्म गजनी डायरेक्ट की थी। हालांकि इस फिल्म से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
ए आर मुरुगदोस ने हिन्दी फिल्मों में गजनी के अलावा हॉलीडे और अकीरा जैसी फिल्मों का निर्देशक किया है जोकि शानदार साबित हुई थीं। इस फिल्म के साथ वो बॉलीवुड में अपनी चौथी फिल्म निर्देशित करने वाले हैं।
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इस समय सर्कस, 83, और जयेशभाई जोरदार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 83 की रिलीज में देरी का कारण कोरोनावायरस और फैंस रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।