Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14 : क्या शादीशुदा हैं सारा गुरपाल? सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : क्या शादीशुदा हैं सारा गुरपाल? सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट
, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (17:21 IST)
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का शानदार आगाज हो चुका है। वहीं शो के शुरू होते ही कंटेस्टेंट सारा गुरपाल विवादों में फंस गई हैं। दरअसल, पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया है कि उनकी शादी सारा गुरपाल के साथ 2014 में हुई थी।

 
दरअसल, सारा गुरपाल ने सलमान खान के सामने खुद को सिंगल बताकर शो में एंट्री ली थी। जिसके बाद सारा इस दावे के बाद तुषार कुमार ने दावा किया है कि सारा गुरपाल उनकी पत्नी हैं। तुषार कुमार ने शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया है। 
 
तुषार कुमार ने कहा, हमने 16 अगस्त 2014 में पंजाब के जलंधर में शादी की थी। हालांकि, मैरिज सर्टिफिकेट में लड़की का नाम 'रचना देवी' लिखा हुआ है।
 
तुषार कुमार ने सारा गुरपाल को लेकर कहा, मुझे दुनियाभर के लोगों के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम मैसेज आ रहे थे, लेकिन सारा फिर भी वह यह कहते हुए दावा कर रही थीं कि जिसने उनसे शादी की थी, वह मैं नही हूं। वह केवल मेरे जैसी दिखती है।
तुषार कुमार ने आगे कहा कि सारा ने उनसे केवल फेमस होने के लिए शादी की थी। मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने मुझसे केवल शोहरत पाने और यूएस की नागरिकता पाने के लिए शादी की थी। तुषार कुमार ने आगे कहा, उन्होंने मुझे इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें मुझसे शादी के बाद वह शोहरत नहीं मिल पाई।
 
बता दें कि सारा गुरपाल एक पंजाबी मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। सारा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। मीडिसा रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा, सुशांत सिंह राजपूत की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने सुशांत का हिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' का टाइटल ट्रैक गाया है। 2012 में उन्होंने 'मिस चंडीगढ़' का खिताब जीता था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेश मांजरेकर के साथ सो चुके हैं अभय देओल, एक्टर ने खुद किया था खुलासा