Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Angelina Jolie को पछाड़ Sofia Vergara बनीं दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस, जानें पूरी लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Forbes highest-paid actress
, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (15:24 IST)
(Photo : Instagram/Sofia Vergara)
फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की सूची जारी की है। इस लिस्ट में ‘मॉडर्न फैमिली’ फेम सोफिया वेरगारा शीर्ष पर हैं। उन्होंने 43 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ फॉर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जोली हैं। उन्होंने 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। वहीं, ‘वंडर वुमन’ एक्ट्रेस गैल गैडोट 31.5 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

फोर्ब्स के मुताबिक, वेरगारा की ज्यादातर कमाई शो ‘मॉडर्न फैमिली’ और ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ से हुई। ‘मॉर्डन फैमिली’ के एक एपिसोड के लिए सोफिया को 500,000 मिलियन लेती हैं। वहीं, ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ के लिए जज के रूप में सोफिया को हर सीजन के 10 मिलियन डॉलर मिलते हैं।

फोर्ब्स की लिस्ट में मेलिसा मैकार्थी (25 मिलियन डॉलर), मेरिल स्ट्रीप (24 मिलियन डॉलर), एमिली ब्लंट (22.5 मिलियन डॉलर), निकोल किडमैन (22 मिलियन डॉलर), एलेन पोम्पिओ (19 मिलियन डॉलर), एलिजाबेथ मॉस (16 मिलियन डॉलर) और वायोला डेविस (15.5 मिलियन डॉलर) भी शामिल हैं। इस लिस्ट में कोई भी इंडियन एक्ट्रेस शामिल नहीं हैं।
 

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वजह से थिएटरों में फिल्मों की रिलीज पर रोक ने टीवी स्टार्स की कमाई में जमकर इजाफा किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : जानिए कौन है निक्की तंबोली? शहनाज गिल से हो रही तुलना