Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बिग बॉस 15' के बाद अब इस शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे सिम्बा नागपाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 15
, सोमवार, 31 जनवरी 2022 (15:00 IST)
टेलीविजन की दुनिया का एक उभरता हुआ सितारा जिसकी लाखों की फैन फॉलोइंग है, जिसकी क्यूटनेस पर लड़कियां आहे भरती हैं और जिसकी पर्सनालिटी में शेर-सी दहाड़ हैं। सिम्बा नागपाल, जिनकी चर्चा हर तरफ हैं, करियर की शुरुआत में अब सिम्बा लंबी से लंबी छलांग ले रहे हैं।

 
सिम्बा नागपाल अब बहुत ही जल्द मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म 'स्मार्टर मेड' में नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 15 में एकदम शांत रहकर और बड़े ही प्यार और खूबसूरती से, अपने उम्दा खेल से लाखो दिलो की चाहत बन चुके सिम्बा नागपाल, शार्ट फ़िल्म स्मार्टर मेड में एक माचो मैन का किरदार निभा रहे हैं। 
 
webdunia
जिनके घर की मेड की खटपट उनका सर दर्द बन जाती हैं लेकिन बाद में उसी मेड की तालमेल से बन जाता हैं सिम्बा का बिगड़ा काम। बता दे कि सिम्बा नागपाल इसके पहले फिल्म 'भयम' और सीरियल 'शक्ति : आस्तित्व के अहसास' में अहम रोल कर चुके हैं।
 
webdunia
इस शार्ट फिल्म की डायरेक्टर रोशन गैरी हैं और प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता है। सौम्या श्रीनाथ इसकी राइटर हैं। राम तिवारी द्वारा छायांकन किया गया हैं। संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा संपादन, कार्यकारी निर्माता हैं पूजा अवधेश सिंह और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।
 
इस शार्ट फिल्म में सिम्बा के साथ लीड में हैं एक्ट्रेस माही देशपांडे जो एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जिनकी लाखो की फैन फॉलोइंग हैं। इसके अलावा प्रियंका तिवारी क्राइम पेट्रोल शो में लीड करने के अलावा सीरियल लाल इश्क़, बड़े अच्छे लगते हैं के साथ-साथ दो से तीन फिल्मो में नजर आ चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आला वैकुंठपुरमुलु फिल्म समीक्षा: स्क्रीनप्ले और अल्लू अर्जुन बनाते हैं फिल्म को देखने लायक