Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 15 : रितेश ने नेशनल टीवी पर किया राखी सावंत को किस, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 15 : रितेश ने नेशनल टीवी पर किया राखी सावंत को किस, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
, शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (12:15 IST)
ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों 'बिग बॉस 15' के घर में एंटरटेंमेंट का तड़का लगा रही हैं। राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसी भी चर्चा है कि क्या रितेश राखी के असली पति हैं या सिर्फ एक ड्रामा है?
 
इसी बीच बीते एपिसोड़ में रितेश ने सबके सामने राखी सावंत को लिप लॉक किस करके सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद राखी सावंत शर्म से लाल हो जाती हैं।
 
बीते एपिसोड में राखी और रितेश बाकी कंटेस्टेंट को अपनी शादी के बारे में कुछ बातें बताते हैं। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट कपल से किस की डिमांड करने लगते हैं। वह चिल्लाते हैं - 'किस, किस, किस'। जिसके बाद रितेश और राखी काफी देर तक एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले देखते हैं फिर किस करते हैं।
 
इसके बाद राखी शरमाने लगती हैं। करण कुंद्रा उनसे कहते हैं, 'ये शरमा रही है, पूरा हिंदुस्तान नहीं करा पाया इसको ब्लश।' राखी और रितेश की यह रोमांटिक केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है। 
 
बता दें कि राखी सावंत टिकट टू फिनाले जीत चुकी हैं और फिनाले में अपनी जगह बना चुकी हैं। घर में सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट हैं जो वीआईपी हैं वह राखी सावंत हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाले अभिनेता थे दिलीप कुमार, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम