बिग बॉस 15 के घर में हर दिन नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। टीआरपी के लिए जद्दोजहद कर रहे इस शो को मेकर्स ने 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। इन दो हफ्तों में खेल में बड़े बदलाव भी किए है।
शो में एक कैप्टेंसी टास्क किया गया, जिसमें शमिता शेट्टी 'बिग बॉस 15' के घर का कप्तान बन गई हैं। इसके साथ ही वह नई वीआईपी प्रतियोगी बन गई हैं। शमिता को एक बड़ी पावर भी मिली है, जिसके बाद घरवाले मुश्किल में पड गए हैं।
बिग बॉस ने कहा कि जल्द ही कैप्टन (शमिता शेट्टी) को ऐसा फैसला लेने का अधिकार देंगे, जिससे टिकट टू फिनाले विनर्स और घर में मौजूद असुरक्षित सदस्यों के भविष्य पर असर पड़ेगा।
बता दें, हाल ही में सलमान खान ने घोषणा की कि शो को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए 'बिग बॉस 15' का जनवरी के अंत तक ग्रैंड फिनाले होगा।