Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 15 : प्रतीक सहजपाल की हरकत से नाराज हुए सलमान खान, लगाई क्लास

हमें फॉलो करें Bigg Boss 15 : प्रतीक सहजपाल की हरकत से नाराज हुए सलमान खान, लगाई क्लास
, शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (11:45 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन प्रतीक सहजपाल ने टास्क जीतने के लिए सारी हदें पार कर दी थी। 

 
प्रतीक ने जंगवासियों के बाथरूम का लॉक तोड़ दिया था। प्रतीक ने जिस समय ये किया था उस समय विधि पांड्या अंदर नहा रही थीं। प्रतीक की इस हरकत पर उन्हें घरवालों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी मगर इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ था।
 
प्रतीक की इस हरकत से सलमान खान भी उन पर भड़क गए हैं। हाल ही में वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में सलमान खान प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।
 
प्रोमो में सलमान खान गुस्सा होते हुए कह रहे हैं, प्रतीक तुम बेवकूफ लग रहे हो। कोई अगर ये कहता है मेरी मां और बहन बाथरूम में होती तब भी मैं यही करता गेम के लिए। मतलब गेम मां और बहन से बढ़कर है। विधि अगर चाहती तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थी। अगर मेरी बहन होती तो मैं कुछ गलत कर देता।
 
बता दें कि प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस ओटीटी में काफी पसंद किया गया था। बिग बॉस 15 के घर में शुरुआत से ही प्रतीक का एंग्री अवतार देखने को मिल रहा है। वॉशरूम का लॉक तोड़ने से पहले प्रतीक घर के शीशे का दरवाजा भी तोड़ चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना ने गोवा में खरीदा नया घर