Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस 16 : शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक? फूट-फूटकर रोए 'छोटे भाईजान'

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस 16 : शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक? फूट-फूटकर रोए 'छोटे भाईजान'

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (12:16 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं अब शो के लेटेस्टे प्रोमो ने लोगों को निराश कर दिया है। इस प्रोमो में सभी के फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक घर से विदा लेते नजर आ रहे हैं।
 
 
प्रोमो में बिग बॉस अब्दू रोजिक से कहते हैं कि आपका घरवालों से विदा लेकर घर से बाहर आ जाए। इसके बाद अब्दू फूट-फूटकर रोते हुए सभी से गले मिलते हैं। वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स भी बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। 
 
प्रोमो सामने आते ही अब्दू के फैंस का दिल टूट गया है। अब्दू शो के सबसे एंटरटेंट कंटेस्टेंट थे। वह अपने चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीत लेते थे। सलमान खान भी अब्दू पर हर वीकेंड प्यार लुटाते दिखते थे। 
 
बता दें कि बीते दिनों बाकी कंटेस्टेंट ने अब्दू के साथ कुछ ऐसा मजाक किया था, जिससे सिंगर के मैनेजर नाराज हो गए थे। अब्दू रोजिक अपनी क्रश निमृत कौर अहलूवालिया को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए अपनी बॉडी पर 'हैप्पी बर्थडे' और 'आई लव निम्मी' लिखवाने की बात साजिद खान से कही थी। लेकिन उन्होंने 'आई लव निम्मी' की जगह कुछ और ही लिख दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितेश देखमुख को बिगड़ैल समझती थीं जे‍नेलिया, दिलचस्प है लव स्टोरी