रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते दिनों शिव ठाकरे पर हाथ उठाने के बाद अर्चना गौतम को शो से आधी रात को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अर्चना शो की सबसे एंटरटेनमेंट कंटेस्टेंट थीं।
वहीं अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने एक बार फिर अर्चना की शो में वापसी करा दी है। वहीं सच से पर्दा उठाते हुए सलमान ने अर्चना गौतम को उकसाने के लिए शिव ठाकरे को जमकर फटकार भी लगाई। अर्चना की वापसी से कुछ कंटेस्टेंट्स खुश है तो कुछ नाराज हो गए हैं।
सलमान ने कहा कि शिव ने अर्चना को हिंसा करने के लिये उकसाया। आप घर के मुद्दों पर बात करें, बाहर के किसी मुद्दे को लेकर अर्चना को नहीं उकसा सकते हैं। अर्चना ने उनकी पॉलिटिकल पार्टी और दीदी का नाम लेकर चिढ़ाने के लिए मना किया था। पर आपने उन्हें इस लेवल तक उकसा दिया कि वो आपका गला पकड़ने पर मजबूर हो गईं।
Edited By : Ankit Piplodiya