Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

बिग बॉस 16 : सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की बढ़ती नजदीकियों पर एक्ट्रेस के पिता ने कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 16

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (15:21 IST)
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन में एक नई लव स्टोरी देखने को मिलती है। 'बिग बॉस 16' में इन दिनों टीवी की बहू 'इमली' यानी सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की नजदीकियां सुर्खियों में हैं। दोनों की एज में काफी डिफरेंस है, जिसकी वजह से लोग इस जोड़ी की आलोचना भी कर रहे हैं। 

 
वहीं अब दोनों की बढ़ती नजदीकियों बीच सुंबुल के पिता तौकीर खान का रिएक्शन सामने आया है। टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में सुंबुल के पिता ने कहा कि मैं पहले से शालीन भनोट को नहीं जानता था। लेकिन अब धीरे-धीरे जानने लगा है।
एक्ट्रेस के पिता ने कहा, जब सुंबुल बिग बॉस में जा रही थी तब मैंने उससे कहा था कि वह शादी.कॉम या परफेक्ट मैच खोजने वाली जगह नहीं बल्कि गेम खेलने जा रही है। वह जो कुछ भी कर रही है, उसकी जो भी प्लानिंग है, उसे वो सब करने की आजादी है।
 
उन्होंने कहा, अगर गेम खेल रही है तो गलती करके खुद ही सीख भी लेगी। इतनी छोटी सी बात के लिए अगर हम उसे वापस लाने की बात करते हैं तो मैंने अबतक उसे जो कुछ कहा है या उसके लिए जो कविता लिखी है, वो सब व्यर्थ है। सब लोग उनकी इतनी परवाह करते हैं, ये देख काफी खुश होता हूं।
 
बता दें कि सुंबुल बिग बॉस 16 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं। सुंबुल और शालीन की उम्र में करीब 20 साल का फासला है। शालीन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाए रहते हैं। उन्होंने 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी। 2015 में यह कपल अलग हो गया था। शालीन का एक बेटा भी है। 
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करण जौहर ने ट्विटर को कहा गुडबाय, क्या ट्रोलिंग से हुए परेशान