Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 17 : आयशा खान ने की अंकिता लोखंडे की बेइज्जती! बोलीं- मेरे पैर चाट लीजिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 17 : आयशा खान ने की अंकिता लोखंडे की बेइज्जती! बोलीं- मेरे पैर चाट लीजिए

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (15:37 IST)
Bigg Boss 17 : रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री की है। आयशा की एंट्री के बाद से ही 'बिग बॉस' के घर में गेम का रुख अलग ही दिशा में मुड़ गया है। 
 
मुनव्वर फारुकी पर टू-टाइमिंग का आरोप लगाकर एंट्री मारने वाली आयशा अब उनके करीब आ गई हैं। वहीं मुनव्वर और मन्नारा चोपड़ा के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। हालिया एपिसोड में आयशा खान की अंकिता लोखंडे के संग गहमागहमी देखने को मिली। 
 
अंकिता लोखंडे और आयशा खान साथ में गार्डन एरिया में बैठी हुई थीं। इस दौरान अंकिता आयशा के पैरों की तारीफ करती हैं। वो कहती हैं, 'पांव कितने सुंदर हो रहे हैं इनके।' इस पर आयशा तुरंत कमेंट करते हुए कहती हैं, 'चाट सकते हैं।' 
 
इसे सुनकर अंकिता हैरान हो जाती है। वह कहती हैं, 'तुम खुद चाट लो' इस बात को संभालते हुए आयशा कहती हैं, 'मैं... मैं चाट सकती हूं इनको। कैसी बातें कर रही हूं मैं।' इस पर अंकिता लोखंडे कहती हैं, 'ये काफी डिसरिस्पेक्टेबल है।' 
 
बता दें कि आयशा खान मुनव्वर फारुकी की हिस्ट्री रही है। आयशा ने आरोप लगाया था कि नाजिला संग रिश्ते में होने के बावजूद मुनव्वर ने दो-दो लड़कियों को साथ में डेट किया। जब वह शो में आई थीं तो उन्होंने दावे किए थे कि वह स्टैंडअप कॉमेडियन की पोल खोल देंगी। लेकिन अब दोनों शो में बेहद करीब आ गए हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 2023 तमन्ना भाटिया के लिए साबित हुआ गेम-चेंजिंग