Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

'व्यूहम' को लेकर विवादों में घिरे रामगोपाल वर्मा, निर्देशक के सिर पर रखा गया एक करोड़ का इनाम, पुलिस में शिकायत दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Vyuham

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (12:43 IST)
Ram Gopal Varma: फेमस फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहता है। उनकी फिल्में में विवादों में घिरी रहती हैं। इन दिनों रामगोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'व्यूहम' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। यह फिल्म आंध्र प्रदेश की राजनीति पर प्रकाश डालती है, जिसने कई राजनीतिक पार्टियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
 
फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच रामगोपाल वर्माके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। दिग्गज राजनेता एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘व्यूहम’ को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। नारा लोकेश का आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। 
 
वहीं अपनी फिल्म 'व्यूहम' के कारण विवादों का सामना कर रहे रामगोपाल वर्मा ने सामाजिक कार्यकर्ता कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल कोलिकापुडी श्रीनिवास ने रामगोपाल वर्मा के सिर पर एक करोड़ रुपये का ऐलान किया है। 
 
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कोलिकापुडी ने ऐलान किया था कि रामगोपाल वर्मा का सिर काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में रामगोपाल वर्मा ने ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद वह विजयवाड़ा में पुलिस महानिदेशक के दफ्तर पहुंचे और कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ लिखित में शिकायत की।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी की खबर सुनकर शर्मिला टैगोर की आंखों में आ गए थे आंसू