Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 17 : 'ओरी करता क्या है?', सलमान खान को भी नहीं पता

हमें फॉलो करें Bigg Boss 17 : 'ओरी करता क्या है?', सलमान खान को भी नहीं पता

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (15:54 IST)
Bigg Boss 17 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का वीकेड का वार एपिसोड इस बार काफी मजेदार होने वाला है। इस वीकेड का वार में एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री होने वाली है। इस कंटेस्टेंट का नाम ओरहान अवात्रामणी उर्फ ओरी है। ओरी बी टाउन की पार्टीज में छाए रहते हैं।
 
हर कोई यह जानने को बेताब रहता है कि आखिर ये ओरी है कौन, जो अक्सर बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के गले में हाथ डालकर पोज देते रहते हैं। हालांकि इसका पता खुद सलमान खान को भी नहीं है।
 
हाल ही मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। वीडियो में ओरी सलमान खान के साथ शो के सेट पर खड़े दिख रहे हैं। सलमान पूछते हैं, ओरी करता क्या है ये मुझे भी जानना है। इस पर ओरी कहते हैं, बहुत काम करते हैं सूरज के साथ उठते हैं, चांद के साथ सोते हैं।
 
सलमान कहते हैं, तुमको पता है ना तुम इस घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हो। इस पर ओरी कहते हैं, वाइल्ड बनने के लिए जाएंगे तो पार्टी करना पड़ेगा। वीडियो में सलमान और ओरी काफी मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं। 
 
इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'बिग बॉस के घर में ये वाइल्ड कार्ड शायद करने वाला है सबकों हंसी से घायल। गेट रेडी टू वेलकम ओरी।'
 
वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान विक्की जैन, सना रईस खान और मुनव्वर फारुकी को भी फटकार भी लगाने वाले हैं। सलमान अंकिता लोखंडे के सामने इस बात का भी खुलासा करेंगे की घर में विक्की और सना एक दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मिसेज वर्ल्ड 2024' को जज करने के लिए डॉ. अदिति गोवित्रिकर को किया गया आमंत्रित