Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद इस एक्ट्रेस की बिगड़ गई थी हालत, बोलीं- लगा जैसे हार्ट अटैक आ गया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona vaccine side effects

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (16:02 IST)
'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन ने हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद अपने हेल्थ रिलेटेड एक्सपीरियंस के बारे में खुलासा किया है। श्रुतिका ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हुए साइड इफेक्स के बारे में खुलासा किया है। 
 
श्रुतिका ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। एक्ट्रेस की हालत देखकर उनके पति काफी डर गए थे। वह बार-बार उनकी नाक के पास उंगली रखकर उनकी सांस चेक कर रहे थे। 
 
श्रुतिका अर्जुन ने कहा, 5-6 साल पहले मैं 30 साल की थी और इस उम्र में मरना नहीं चाहती थीं। तो उस कोविड-19 में क्या हुआ, कि वैक्सीनेशन आया था, तब मैंने भी एक वैक्सीनेशन लिया था। तब उस रात, आप यकीन नहीं करेंगे, मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी, वो सफरिंग (दर्द) कम था। मैंने सबसे बुरा सफरिंग एक्सपीरियंस किया पूरी रात। अर्जुन भी मेरे साथ था।
 
श्रुतिका अर्जुन ने आगे बताया, मुझे इतना सफर हुआ कि अर्जुन हर 5 मिनट में मेरी नाक पर हाथ रखकर मेरी सांस चेक कर रहा था कि क्या सब कुछ ठीक है। अगले दिन, मैं उठी और मैं बस कुछ कदम चली और मैं पूरी तरह से गिर गई, मेरा ब्लडप्रेशर 40 तक गिर गया जो कि घातक है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, मुझे कुछ भी समझ नहीं आया लेकिन मुझे कुछ-कुछ याद है क मेरे आजू-बाजू के सब लोग रो रहे थे और वे मुझे उठाने की कोशिश कर रहे थे। मैं खुद अपने आप से ओम नम: शिवाय का जाप करती रही, जो मैं हमेशा करती हूं। मैं बोल रही हूं मैं बस ये देख सकती थी।
 
श्रुतिका ने आगे कहा, 48 घंटे बाद मेरा शरीर बहुत कमजोर हो गया था, इसलिए अर्जुन ने मुझे सजेशन दिया कि हमें आराम करने के लिए कोई फिल्म देखनी चाहिए। मुझे याद हैं कि मैं और अर्जुन किंग कांग देख रहे थे, और फिल्म के साउंड इफेक्ट ने मुझे बेचैन कर दिया। मुझे अचानक बहुत ज्यादा घबराहट होने लगी। 
 
 
उन्होंने कहा, जब तब मैं अर्जुन को बोलती हूं कि मुझे घबराहट हो रही है, तब तक मेरा एक तरफ का गाल पीछे की ओर खिंचा चला जा रहा है, मेरा पूरा लेफ्ट हैंड ऊपर ही नहीं उठ रहा है। जो कि परफेक्ट सिम्टम्स थे हार्ट अटैक के। ये लगभग स्ट्रोक या फिर पैरलिसिस जैसा था। और इसने हम दोनों को डरा दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिवलिंग आउटफिट की वजह से ट्रोल होने के बाद खुशी मुखर्जी ने पढ़ी हनुमान चालीसा, बोलीं- मैं एक बंगाली ब्राह्मण हूं...