सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 18वें सीजन के साथ धमाका करने के लिए तैयार है। शो के लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने जा रहा है। इससे पहले 'बिग बॉस' हाउस की शानदार झलक सामने आ गई है।
'बिग बॉस 18' की थीम 'समय का तांडव' है। इस थीम की झलक शो के सेट पर नजर आ रही है। 'बिग बॉस 18' का घर गुफाओं और पुराने किलों के जैसा नजर आ रहा है। हालांकि यह कोई साधारण गुफा नहीं, ब्लिक गुफानुमा आलिशान होटल है, जिसे आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर वनिता कुमार ने तैयार किया है।
घर में कुछ ऐसे स्थान भी हैं जो आसानी से दिखाई नहीं दे सकते हैं। बाथरूम की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है। इसके प्रवेश द्वार पर एक विशाल ट्रोजन घोड़ा है, जिसमें बैठने के लिए जगह है। लिविंग रूम को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है, इस देखकर प्रचीन समय जैसी फिलिंग आएगी। इस बार कंटेस्टेंट को घर के उबड़ खाबड़ राहों से गुजराना होग। फर्श भी समतल के बजाय उतार-चढ़ाव भरा बनाया गया है।
ओमंग कुमार ने घर की डिजाइन के बारे में कहा, हमारे पास कई ऑप्शन थे जैसे सर्कस थीम या कोई यूरोपियन थीम, लेकिन फिर हमने इंडियन थीम चुनी। हमने वो दिखाने की कोशिश की है, जो हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं। हमने शो की थीम टाइम ट्रैवल को ध्यान में रखकर घर को गुफा में तब्दील किया है।
उन्होंने कहा, अजंता-एलोरा हो या एलिफैंटा, इन्हीं गुफाओं से पेंटिंग और आर्ट की शुरुआत हुई है। इसलिए बिग बॉस हाउस को गुफा में बदलकर उसे खूबसूरत पेंटिंग, नक्काशी के काम से सजाया है। लिविंग रूम में आपकों एक बड़ा सा चेहरा दिखेगा, जिस पर दरारें हैं। वह एक राजकुमार का चेहरा है, जो पहले परफेक्ट रहा होगा, पर समय के साथ उसमें दरारें आ गई।
बता दें कि 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट्स लिस्ट में कई इंटरेस्टिंग नाम है। इनमें टीवी सेलेब्स से लेकर कई पॉपुलर हस्तियां शामिल है। शो में निया शर्मा, हेमलता शर्मा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, तनजिंदर पाल सिंह बग्गा, रजत दलाल, चूम दरंग जैसे कई नाम शामिल है।