Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सप्तमी तिथि)
  • तिथि- पौष कृष्ण सप्तमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-श्री रामानुजन ज., राष्ट्रीय गणित दि.
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि मनाने को लेकर उत्साहित हैं मोनिका सिंह, बोलीं- मुझे सकारात्मक ऊर्जा होती है महसूस

हमें फॉलो करें नवरात्रि मनाने को लेकर उत्साहित हैं मोनिका सिंह, बोलीं- मुझे सकारात्मक ऊर्जा होती है महसूस

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (16:01 IST)
'तुलसी धाम के लड्डू गोपाल' की अभिनेत्री मोनिका सिंह इस साल नवरात्रि मनाने को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पहले वह नवरात्रि में उपवास रखती थीं और विभिन्न अनुष्ठान करती थीं, लेकिन अब स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह यह सब करने में सक्षम नहीं हैं।
 
मोनिका सिंह ने कहा, नवरात्रि का सार, जो कि बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है—वह मेरे दिल में बसा हुआ है। भले ही मैं घर पर ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही हूं, फिर भी इन दिनों के दौरान मुझे वह सकारात्मक ऊर्जा और खास वाइब महसूस होती है।
 
उन्होंने कहा, नवरात्रि मेरे लिए हमेशा एक खास समय हुआ करता था, और अब भी कई मायनों में है। पहले, मैं इसे बहुत संजोती थी। मैं उपवास करती, गरबा नाइट्स में शामिल होती, अपने घर को लाइट्स और फूलों से सजाती और सभी उत्सवों में पूरी तरह से डूब जाती। लेकिन अब, चूंकि मैं अपने छोटे भाई-बहन के साथ रहती हूं और स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से, मैं उपवास नहीं रख पाती या सभी अनुष्ठानों का पालन नहीं कर पाती।
 
मोनिका ने यह भी बताया कि अपने व्यस्त कामकाज के चलते अब वह नवरात्रि के दौरान कलश नहीं रख पाती हैं। उन्होंने कहा, जैसे हम गणपति को घर लाते हैं, वैसे ही अगर आप कलश रखते हैं, तो आपको उसकी पूरी श्रद्धा और ध्यान से देखभाल करनी होती है। लेकिन काम के चलते, मैं अब वह सब संभाल नहीं पाती। फिर भी, मैं इस समय के दौरान प्रार्थना के माध्यम से उस दिव्य ऊर्जा से जुड़ी महसूस करती हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी 500 रुपए की सैलरी पर नौकरी करती थीं श्वेता तिवारी, प्रेरणा बनकर घर-घर बनाई पहचान