सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। घर में अब बस 9 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। लेकिन फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में मिड वीक एविक्शन हो गया है। दरअसल, मेकर्स ने इस हफ्ते डबल एविक्शन प्लान किया है, ताकि शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल सकें।
इस हफ्ते हुए टाइम काउंट के नॉमिनेशन टास्क में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नियम उल्लंघन की वजह से नॉमिनेट हुई। ऐसी खबरे थीं कि शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे रजत दलाल शो से मिड वीक में एलिमिनेट हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लेकिन शो की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही श्रुतिका अर्जुन शो से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले एक्स अकाउंट ने इसकी जानकारी दी है। श्रुतिका को जनता से मिले वोट्स के आधार पर शो से बाहर किया गया है। हालांकि श्रुतिका के एलिमिनेशन के बाद भी चाहत पांडे और रजत दलाल सेफ नहीं हैं।
इस हफ्ते वीकेंड का वार में एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है। इस बार वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि शो में सलमान खान के साथ इस हफ्ते कई खास मेहमान होंगे।