Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यश के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का टीजर रिलीज

हमें फॉलो करें यश के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का टीजर रिलीज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 8 जनवरी 2025 (16:28 IST)
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं यश के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक खास गिफ्ट दिया हैं। मेकर्स ने इस मौके पर 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज कर दिया है। 
 
मेकर्स ने फिल्म 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से 'बर्थडे पीक' वीडियो रिलीज किया है। बर्थडे पीक में, यश सफेद सूट, फेडोरा और हाथ में सिगार लिए बेहद शान के साथ एंट्री करते हैं। जैसे ही यश अपना जलवा बिखेरते हैं, हर नजर उन पर टिक जाती है।
 
यश और टॉक्सिक की दुनिया बनाने के बारे में निर्देशक गीतू मोहनदास ने कहा, 'टॉक्सिक- ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' एक ऐसी कहानी है, जो परंपराओं को तोड़ती है और हमारे भीतर की हलचल को जगाने का वादा करती है। आज, जब हम अपनी फिल्म की पहली झलक पेश कर रहे हैं, हम यश का भी जश्न मना रहे हैं। एक ऐसा इंसान जिसे देश उसके विज़न और स्वैग के लिए सराहता है। मैंने उनकी प्रतिभा को करीब से देखा है।
 
वेंकट.के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत संयुक्त रूप से निर्मित, 'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का निर्देशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म निर्माता गीतू मोहनदास ने किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय खन्ना से लेकर देवा तक, भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी