रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए कंटेस्टेंट जी-जान लगा रहे हैं। टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस के घर का पूरा माहौल बदल चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में दिखशया गया कि चुम दरांग और विवियन डीसेना टिकट टू फिनाले के दो दावेदार बन गए हैं।
अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि विवियन और चुम के बीच एक टास्क होने वाला है। इस टास्क में विवियन काफी अग्रेसिव नजर आ रहे हैं। प्रोमे में बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'।
वीडियो में दिखाया गया है कि विवियन और चुम के हाथ में एक स्ट्रेचर है, उसमें दो अलग-अलग रंगों की ईंट भरी है, जिसकी ईंट ज्यादा होगी, वो टाइम गॉड बनेगा और फिनाले वीक में चला जाएगा। विवियन और चुम अपना पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन चुम के आगे विवियन भारी पड़ते हैं। वो अपना जोर लगाते हैं, तो चुम गिर पड़ती हैं।
वीडियो में करणवीर मेहरा विवियन पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। चुम को चोट लगने पर करणवीर गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं, आजा मुझसे लड़ ना तू ये क्या कर रहा है। लोगों को देखने दो कि विवियन डीसेना क्या है। इसके बाद विवियन पूरा स्ट्रेचर घसीट लेते हैं, जिससे चुम फिर से गिर पड़ती हैं और काफी दूर तक घिसटती हैं।
इस टास्क को देखने के बाद फैंस ने बिग बॉस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बिग बॉस ने जानबूझकर ऐसा टास्क रखा। उन्हें पता था कि विवियन के सामने एक लड़की है। फैंस का कहना है कि बिग बॉस पहले से विवियन डीसेना को जिताना चाहते थे।