अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों को भी अपनी जद में ले लिया है। जंगल की आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। आम से लेकर खास लोग तक अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। लॉस एंजेलिस प्रशासन ने पूरे शहर में इमरजेंसी लगा दी है।
इस आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। आग से लॉस एंजेलिस पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर भी जल गए हैं।
पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर, अन्ना फारिस, हेइडी मोटांग समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस तरह आग फैल रही है, उससे हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान 'हॉलीवुड बोर्ड' के जलने का खतरा भी मंडरा रहा है। आग की वजह से दो फिल्म प्रीमियर भी रद्द कर दिए गए हैं। क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स और ऑस्कर नॉमिनेशन्स को स्थगित कर दिया गया है।