Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा का पोस्ट, बोलीं- ट्रोलर्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया

हमें फॉलो करें युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा का पोस्ट, बोलीं- ट्रोलर्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (12:23 IST)
सोशल मीडिया स्टार धनाश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के पांच साल बाद दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। युजवेंद्र और धनाश्री ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी है। 
 
हालांकि तलाक को लेकर दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। वहीं धनाश्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स धनाश्री पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने युजवेंद्र की लोकप्रियता का फायदा उठाया है। ऐसे में अब धनाश्री ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
 
webdunia
धनाश्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी प्रतिष्ठा पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का जिक्र किया और यह स्पष्ट किया कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 
 
धनाश्री ने लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे। आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया। नफरत फैलाने की कोशिश की गई। मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की। 
 
webdunia
उन्होंने लिखा, मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं ताकत समझा जाए। सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है, लेकिन दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया। सच को सबूत की जरूरत नहीं होती।
 
बता दें कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात डांस क्लास में हुई थी। इसके बाद चहल ने अपनी फैमिली को धनाश्री के बारे में बताया तो इस रिश्ते के लिए तुरंत तैयार हो गए। दोनों का रोका लॉकडाउन में हुआ और 22 दिसंबर 2020 को धनाश्री और युजवेंद्र ने शादी रचाई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरहान अख्तर को है हिंदी और उर्दू में कविताएं लिखने का शौक, जानिए एक्टर के बारे में कुछ रोचक जानकारियां