Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस फेम अर्शी खान बोलीं- अपने बच्चों को दूंगी सेक्स एजुकेशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस फेम अर्शी खान बोलीं- अपने बच्चों को दूंगी सेक्स एजुकेशन
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (13:34 IST)
‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान का मानना है कि बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश में सेक्स एजुकेशन की जरूरत है। अर्शी खान ने कहा कि वह खुद अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन देंगी।



हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को ‍दिए इंटरव्यू के दौरान अर्शी ने कहा कि जब आप अपने बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में सिखाते हैं, तो आपको उन्हें हर इंसान, विशेषकर महिलाओं का सम्मान करना और यौन उत्पीड़न का मतलब भी सिखाना चाहिए। मुझे लगता है कि सेक्स एजुकेशन समय की जरूरत है। मैं अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन जरूर दूंगी।



हाथरस गैंगरेप की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हाथरस में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत ही शर्मनाक है। कुछ मीडिया हाउस इसे पीड़ित परिवार के आंतरिक कलह का मामला बता रहे हैं और उनमें से कुछ बता रहे हैं कि एक आरोपी के साथ पीड़िता के संबंध थे। मुझे लगता है कि इस देश की प्रत्येक बेटी का सम्मान किया जाना चाहिए।



अर्शी ने आगे कहा कि निर्भया मामले में मीडिया हाउस और सेलिब्रटीज ने आगे आकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन इस मामले में मुझे ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।



वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्शी खान ‘इश्क में मरजावां’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे सीरियल्स कर चुकी हैं। रियलिटी शो और टीवी सीरियल्स करने के बाद अब वह जल्द डिजिटल दुनिया में कदम रखेंगी। अर्शी खान के वेब शो का नाम ‘मैरी और मार्लो’ है। इसमें उनके साथ अक्षय मिश्रा नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोती आराध्या ने अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीर वायरल