Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14 : सिर्फ 2 हफ्ते बिग बॉस के घर में रहने के लिए हिना खान ले रहीं इतनी मोटी रकम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : सिर्फ 2 हफ्ते बिग बॉस के घर में रहने के लिए हिना खान ले रहीं इतनी मोटी रकम!
, रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (17:57 IST)
'बिग बॉस 14' में जबरदस्त तड़का लगाने के लिए पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को भी लाया गया है। इन्हें शो में सीनियर्स के तौर पर लाया गया है। इनकी वजह से घर में काफी हंगामा भी देखने को मिल रहा है।

 
हालांकि, ये तीनों सिर्फ दो हफ्तों के लिए इस सीजन क हिस्सा बनने हैं। ऐसे में इन्हें काफी मोटी फीस भी मिल रही है। खबरों के अनुसार, हिना खान को इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए करीब 72 लाख रुपए फीस दी जा रही है। 
वहीं, इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला की फीस सबसे ज्यादा है। दावा किया गया था कि सिद्धार्थ को शो में 14 दिनों के लिए 30-35 लाख रुपए मिल रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि हिना खान सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट हैं।
 
webdunia
फिलहाल हिना और सिद्धार्थ की फीस को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि शो में इस बार कंटेस्टेंट्स को मॉल, जिम और बार जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इन्हीं जिम्मेदारी के साथ सिद्धार्थ, हिना और गौहर को भी शो में लाया गया है।
 
जहां एक ओर सिद्धार्थ को घर में सभी नए कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर पर ध्यान देना है, तो वहीं गौहर को किचन की जिम्मेदारी मिली है। जबकि अपनी ग्मैमरस अदाओं से सभी का दिल जीतने वाली हिना खान को मॉल और जिम से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
 
बता दें कि 'बिग बॉस 14' के घर में एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वेद्या, रुबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली और जैसमीन भसीन जैसी हस्तियां नजर आ रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बायकॉट मिर्जापुर 2' ट्रेंड पर मुन्ना त्रिपाठी बोले- बाहर निकल के मत बोल देना, बहुत पड़ेगी तुमको