Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादी की खबरों पर अनूप जलोटा बोले- अगर 35 साल का होता तो भी जसलीन से शादी...

हमें फॉलो करें शादी की खबरों पर अनूप जलोटा बोले- अगर 35 साल का होता तो भी जसलीन से शादी...
, रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (16:21 IST)
भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपने रिलेशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई जिससे कहा जाने लगा कि दोनों ने शादी कर ली है।

 
वायरल तस्वीर में जसलीन दुल्हन के लिबास में नजर आ रही थीं। तस्वीर को देख दावे किए गए कि अनूप जलोटा ने जसलीन संग शादी कर ली है। अब खुद अनूप जलोटा ने इस पर बात की है। उन्होंने जसलीन संग शादी वाली खबर को बकवास और झूठा बता दिया है।
 
एक इंटरव्यू में अनूप ने कहा कि अगर वह 35 साल के भी होते तो भी जसलीन से शादी नहीं करते। उन्होंने कहा, जसलीन की मॉर्डन ड्रेसिंग हमारे परिवार को रास नहीं आएगी। हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति भजन गाते हैं। जसलीन उससे कैसे मैच कर पाएंगी। 
 
webdunia
अनूप ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे आस-पास के लोगों को जसलीन का वो अंदाज सही नहीं लगता। अगर वे 35 साल के होते फिर भी जसलीन से शादी नहीं करते।
 
अनूप जलोटा ने वायरल तस्वीर के बारे में कहा, तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने मुझे बधाई दी। मैं उन्हें कहता कि आपको भी मुबारक हो। अब उनसे मैं और क्या कहता जो ऐसे फोटोज पर विश्वास कर लेते हैं। अब जिन लोगों को भी शक है कि मैंने और जसलीन ने शादी कर ली है तो मैं उन्हें क्लीयर कह हूं कि नहीं हमने शादी नहीं की है।
 
ये पहली बार नहीं है जब अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर ऐसी अटकलें देखने को मिली हों। जब दोनों ने बिग बॉस में बतौर कपल एंट्री ली थी, उस समय भी उनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स ने यूं दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई