Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस कन्नड़ फेम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से बच्ची गोद लेने का लगा आरोप

सोनू पर आरोप है कि उन्होंने बच्ची को गोद लेने के दौरान नियमों का सही तरह से पालन नहीं किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss Kannada

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 23 मार्च 2024 (13:17 IST)
Sonu Srinivas Gowda arrested : बिग बॉस ओटीटी कन्नड़ फेम और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर सोनू श्रीनिवास गौड़ा मुश्किलों में घिर गई हैं। सोनू को एक बच्ची को गोद लेना भारी पड़ गया है। सोनू श्रीनिवास पर आरोप है कि उन्होंने बच्ची को गोद लेने के दौरान नियमों का सही तरह से पालन नहीं किया। 
 
सोनू श्रीनिवास गौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बाल कल्याण समिति की शिकायत के आधार पर की गई है। सोनू ने हाल ही में बच्ची गोद लेने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 
 
खबरों के अनुसार शिकायतकर्ता के कहा कि महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रायचूर से गोद ली गई आठ साल की बच्ची साथ रील्स पोस्ट की हैं। सोनू श्रीनिवास गौड़ा ने बच्ची को गोद सहानुभूति पाने और पॉपुलर होने के लिए लिया है, जिससे वह एक सेलिब्रिटी का दर्जा पा सके।
 
यह मामला बयादरहल्ली पुलिस नेदर्ज किया है। इस पूरे मामले पर सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर फिलहाल सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। साथी ही वह मामले की आगे जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि सोनू श्रीनिवास गौड़ा पर लगे आरोप सही हैं या गलत।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिलजीत दोसांझ की शादी की सच्चाई आई सामने, निशा बानो बोलीं- मैं पत्नी हूं लेकिन...