Bigg Boss OTT 3 Elimination: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाईयां देखने को मिल रही है। वहीं इस वीकेंड का वार में एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गया है। इस हफ्ते शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित गेरा, विशाल पांडे, लव कटारिया और अरमना मलिक नॉमिनेट हुए थे।
इनमें से दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित गेरा सबसे कम वोट मिलने पर शो से बाहर हो गई हैं। वह नीरज गोयत, पायल मलिक, पॉलोमी दास और मुनीषा खटवानी के बाद शो से बाहर होने वाली पांचवीं कंटेस्टेंट हैं। वहीं शो से बाहर निकलने से पहले चंद्रिका को वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर का गुस्सा भी झेलना पड़ा।
अनिल कपूर ने चंद्रिका के एलिमिनेशन की घोषणा करते हुए उनसे कहा कि आमतोर पर मैं कंटेस्टेंट को घर से बाहर आने के लिए एक मिनट देता हूं। लेकिन आपकों मैं घरवालों से मिलकर बाहर आने के लिए 3 मिनट दे रहा हूं।
इससे पहले अनिल कपूर ने वड़ा पाव गर्ल की क्लास भी लगाई। उन्होंने कहा कि चंद्रिका का खुद का कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए वो दूसरों के मुद्दों को खुद का मुद्दा बना लेती हैं। जिस तरह से नेशनल टीवी पर एक लड़की के बारे में बोलना गलत है, उस तरह से नेशनल प्लेटफॉर्म पर किसी लड़के के करैक्टर पर उंगली उठाना भी गलत है।
दरअसल, चंद्रिका दीक्षित गेरा ने विशाल पांडे को कृतिका मलिक पर किए कमेंट पर उनका कैरेक्टर असासिनेशन करने के लिए फटकार लगाई गई थी। इसके अलावा चंद्रिका दीक्षित को साईं केतन राव के बारे में झूठी कहानी बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा।