रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इस शो का फिनाले 18 सितंबर को होने जा रहा है। शो में अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दर्शकों के लिए 24 घंटे लाइव था, लेकिन फिनाले से ठीक पहले शो की लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई है।
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट और निशांत भट्ट के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा। इस शो के विनर की सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में एंट्री होगी। बिग बॉस ओटीटी का फिनाले 18 सितंबर को शाम 7 बजे वूट सिलेक्ट एप पर लाइव देख सकेंगे।
बिग बॉस ओटीटी का फिनाले लाइव देखने के लिए वूट का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। शो का ग्रैंड फिनाले लगभग 4 घंटे चलेगा। खबरों के अनुसार जीतने वाले को करीब 55 लाख रुपए प्राइज मनी दी जाएगी। शो के फिनाले में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की एंट्री होगी।
करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे 'बिग बॉस ओटीटी' के खत्म होने के बाद 3 अक्टूबर से रात 9 बजे 'बिग बॉस 15' की शुरुआत होगी। इस शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे।