Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस ओटीटी : नेहा भसीन ने पार की हदें, टास्क जीतने के लिए रिद्धिमा पंडित को किया किस

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस ओटीटी : नेहा भसीन ने पार की हदें, टास्क जीतने के लिए रिद्धिमा पंडित को किया किस
, शनिवार, 14 अगस्त 2021 (10:52 IST)
बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट किसी भी हद तक गुजरने को तैयार है। शो के होस्ट करण जौहर ने पहले ही बता दिया था कि इस बार का सीजन काफी बोल्ड होने वाला है। हाल ही में एक टास्क के दौरान नेहा भसीन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। 

 
शो के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम प्रतीक सहजपाल की और दूसरी टीम राकेश बापट की। एक स्पेशल टास्क के दौरान एक टीम को स्‍टैचू बनना था वहीं दूसरी टीम को स्‍टैचू बने खिलाड़ियों को किसी भी तरह हिलने पर मजबूर करना था। 
 
अक्षरा सिंह को हिलाने के लिए उनके होंठों पर लाल मिर्च का पाउडर लगाया गया, वहीं मूस जट्टाना पर ठंडा पानी गिराफा गया। लेकिन नेहा भसीन ने सभी हदों को पार करते हुए रिद्धिमा पंडित को किस कर दिया। नेहा भसीन पहले रिद्धिमा को किस करती हैं। फिर वह उर्फी को बुलाकर दिखाती हैं और रिद्धिमा को फिर से किस करती हैं। 
 
दिलचस्प बात यह है कि नेहा की इस किस का रिद्धिमा परकोई असर नहीं हुआ और उन्होंने अपनी पो‍जीशन नहीं छोड़ी। नेहा कि यह हरकत देखकर सभी कंटेस्टेंट शॉक हो गए। यह एपिसोड जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्तिया हंसा-हंसा कर थका देगा यह चुटकुला : जरा ठहरो, मैं कपड़े उतार रही हूं....