Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये रिश्ता क्या कहलाता है : कार्तिक और सिराती के सामने आई नई समस्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
, शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (17:46 IST)
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस वक्त दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में कार्तिक और सीरत झूठ बोल रहे हैं। सीरत को बचाने के लिए कार्तिक ने मनीष से कहा कि वे शादीशुदा हैं लेकिन सीरत इससे बहुत सहज नहीं है। वह कार्तिक को सच्चाई का खुलासा करने के लिए मनाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन असफल रही। 
 
दरअसल, कार्तिक उनसे कहता है कि वह उसकी जिम्मेदारी है और वह उसकी देखभाल करेगा। बाद में, दादी सीरत को आभूषण और सिंदूर उपहार में देती हैं और उसे घर पर पूजा के लिए तैयार होने के लिए कहती हैं। जबकि सीरत उलझन में थी कि क्या किया जाए, कार्तिक उससे कहता है कि अगर वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती तो ठीक है। लेकिन सीरत तैयार हो जाती है और पूजा में शामिल हो जाती है।
 
आने वाले एपिसोड में, मीडिया गोयनका विला के बाहर आता है और सीरत और कार्तिक से बात करना चाहता है। कार्तिक अब सीरत को कैसे बचाएगा? आगे क्या होता है जानने के लिए देखते रहिए ये रिश्ता क्या कहलाता है।
 
ये रिश्ता क्या कहलाता है का निर्माण शाही के बैनर डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस के तहत किया गया है और यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। इसमें शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, स्वाति चिटनिस, सचिन त्यागी, नियति जोशी, हर्षा कांडेपारकर, अली हसन और शिल्पा रायजादा हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शेरशाह' की टीम पहुंची राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, कप्तान विक्रम बत्रा को दी श्रद्धांजलि