Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हमें फॉलो करें रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
, शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (15:20 IST)
रितिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रितिक रोशन एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं। वह फिल्म के निर्देशक के साथ-साथ निर्माता भी होंगे।

 
'फाइटर' में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर आने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण रितिक रोशन के दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग रूक गई। ऐसे में अब यह फिल्म साल 2022 में फ्लोर पर आएंगी।
 
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। 'फाइटर' साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि 26 जनवरी को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए इतनी जल्दी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।
 
इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ बताया जा रहा हैं। फिल्म को कई भाषा में बनाने की प्लानिंग चल रही है। इसे हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
 
फिल्म 'फाइटर' में पहली बार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रितिक हाई वोल्टेज और एरियल स्टंट करते नजर आएंगे। फाइटर भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता का बड़ा फैसला, बेटी की संपत्ति के संरक्षक की भूमिका से हटेंगे