बिपाशा बसु के पास इन दिनों काम नहीं है, लिहाजा वे इवेंट्स में जाकर अपने आपको लाइमलाइट में बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं। उनके पति करण सिंह ग्रोवर का करियर भी उन्हें निखारना है। पिछले दिनों बिपाशा एक मैट्रेस ब्रांड के कार्यक्रम में नजर आईं। उनके साथ करण भी थे। बिपाशा अपने हॉट अंदाज के कारण आकर्षण का केन्द्र रही। पेश है बिपाशा के फोटो। (Photo: Ashish Vaishnav / Indus Images)