Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एनिमल के बाद अब औरंगजेब बनकर तबाही मचाने आ रहे हैं बॉबी देओल, डायरेक्टर बोले- ‘अब ये खामोश नहीं, खूंखार है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bobby Deol as Aurangzeb

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (15:20 IST)
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ‘एनिमल’ फिल्म में अपने संवाद-रहित लेकिन बेहद प्रभावशाली अभिनय के लिए खूब चर्चा में रहे। अब इसी गूंज ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री की एक बड़ी पीरियड फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ में औरंगजेब जैसा ऐतिहासिक और खतरनाक किरदार दिला दिया है। निर्देशक ज्योति कृष्णा ने बताया कि ‘एनिमल’ में बॉबी के खामोश अभिनय को देखने के बाद उन्हें यकीन हो गया कि उनका औरंगजेब मिल गया है – चुप रहने वाला, लेकिन अंदर से लावा उगलता हुआ।
 
बॉबी देओल ने पहले से ही फिल्म के कई दृश्य शूट कर लिए थे, लेकिन निर्देशक ने उनके किरदार को दोबारा लिखा ताकि उनकी नई कलात्मक ऊर्जा को और भी बेहतर तरीके से दर्शाया जा सके। इसके बाद औरंगजेब का किरदार सिर्फ एक मुग़ल सम्राट नहीं रहा, बल्कि वह एक गहराई से भरा, संयमित लेकिन निर्मम चेहरा बन गया – जिसकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं और जिसकी मौजूदगी दृश्य खत्म होने के बाद भी महसूस होती है।
 
डायरेक्टर ज्योति कृष्णा ने कहा, "जब मैंने संशोधित स्क्रिप्ट बॉबी को सुनाई, तो वो बेहद उत्साहित हो गए। वह एक ऐसे अभिनेता हैं जो खुद को बार-बार नया करना पसंद करते हैं। हरि हरा वीरा मल्लू में वह पहले से ज्यादा उग्र, सुंदर और भयावह रूप में नजर आएंगे।"
 
इस फिल्म को मेगा सूर्या प्रोडक्शन के तहत निर्माता ए.एम. रत्नम और ए. दयाकर राव ने बड़े पैमाने पर बनाया है। इसका संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरवानी ने दिया है और वेशभूषा डिज़ाइन की है प्रसिद्ध नीता लुल्ला ने। फिल्म में पावरस्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं, जो वीरा मल्लू का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म मुगल काल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक महागाथा है, जिसमें एक्शन, इमोशन और राजनीतिक ड्रामा की गहराई को दिखाया गया है।
 
‘हरि हरा वीरा मल्लू’ 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। दर्शकों को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉबी देओल के अभिनय का नया विस्फोट देखने को मिलेगा – एक ऐसा औरंगजेब, जो आपकी रूह तक को हिला देगा!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर बॉक्स ऑफिस पर हिट है या फ्लॉप, कहां तक पहुंचे कलेक्शन?