Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबा ‍निराला बनकर फिर लौटे बॉबी देओल, आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबा ‍निराला बनकर फिर लौटे बॉबी देओल, आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (11:46 IST)
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीनों सीजन हिट साबित हुए है। इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया है, जो अपने आश्रम की महिलाओं का शोषण करता है। वहीं अब एमएक्स प्लेयर ने 'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है।  
 
टीजर में दिखाया गया है कि बाबा निराला की नजर नए शिकार पर है, लेकिन वह शिकार उनके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। बाबा निराला से बदला लेने की साजिश रची जाती है और गोलियां चलाई जाती हैं क्योंकि खेल पहले से भी अधिक भयंकर हो गया है।
 
सोची-समझी चालों और विस्फोटक टकरावों के साथ, आश्रम के भीतर बड़ा खेल खेला जा रहा है। मेकर्स ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'जपनाम शुरू कर लो, बाबा निराला आ रहे हैं जल्द ही।'
 
पिछले सीजन में देखा था कि पम्मी ने बाबा निराला पर दुराचार का आरोप लगाया था। लेकिन बाबा अपने पावरफुर कनेक्शन का इस्तेमाल करके खेल पलट देता है और पम्मी को ही जेल पहुंचा देता है। इसी बीच अस्पताल में भर्ती पम्मी की मां का निधन हो जाता है। 
 
webdunia
बाबा निराला को पम्मी की हालत के बारे में पता चलता है तो वह डीआईजी को उसके खिलाफ सारे आरोप वापस लेने का आदेश देता है। जेल से रिहा होकर पम्मी ‍फिर से बाबा निराला के आश्रम पहुंचती है। अब पम्मी बाबा निराला से बदला लेने की ठान चुकी है। 
 
पम्मी पहले आश्रम में सभी को यह एहसास कराती है कि वह अब पहले जैसी नहीं रही और पूरी तरह से बाबा की भक्ति में डूब गई है। पम्मी भोपा को अपने प्यार के चंगुल में फंसा लेती हैं, जिसके बाद भोपा और बाबा के बीच दरार पैदा हो जाती है। पम्मी की प्लानिंग से बाबा, का वीडियो रिकॉर्ड कर लेती हैं। इस वीडियो को वह भोपा की मदद से अदालत में पेश करती है, जिससे साबित होता है कि बाबा नपुंसक नहीं है। अब, बाबा के पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अपना शुद्धिकरण करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन को कर दिया लिप किस, यूजर्स ने लगाई क्लास