Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

बॉबी देओल ने दिखाई दरियादिली, बच्चों को दिए 500-500 के नोट फिर खिंचवाई फोटो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bobby Deol Video

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (12:41 IST)
Bobby Deol Video: फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद बॉबी देओल का करियर एक बार फिर पटरी पल लौट आया है। इस फिल्म की सफलता के बाद बॉबी के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। इसी बीच बॉबी देओल अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। 
 
हाल ही में बॉबी देओल अलाना पांडे की गोद भराई में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह व्हाइट शर्ट और डेनिम में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। बेबी शावर पार्टी अटेंड करके वो जैसे ही बाहर आए उनके सामने दो बच्चे आ गए। बॉबी ने बिना सोचे अपनी जेब से 500-500 के नोट निकालकर उन्हे थमा दिए। 
 
इसके बाद बॉबी देओल ने दोनों बच्चों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। वहीं बच्चों ने बॉबी की तारीफ करते हुए कहा, 'आपका वीडियो अच्छा आता है। आपकी फिल्में अच्छी होती है।' वीडियो वायरल होने के बाद फैंस बॉबी देओल की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
फैंस उन्हें असली लॉर्ड बॉबी और गोल्डन हार्ट मैन बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉबी तो रियल लाइफ में लॉर्ड हैं।' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'बॉबी का दिल बहुत बड़ा है।' 
 
बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'एनिमल' के बाद उनके पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही साउथ फिल्म 'कंगुवा: ए माइटी वैलिएंट सागा' में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास 'हरि हर वीरा मल्लू' नाम की एक तेलुगु फिल्म भी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा, भंसाली की फिल्म में आएंगी नजर!