Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (16:17 IST)
भारत की सबसे चर्चित ओटीटी सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' एक बार फिर स्क्रीन पर कब्ज़ा जमाने के लिए तैयार है। फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सीजन 3 का दूसरा भाग जल्द ही अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। इस फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शो का धमाकेदार टीज़र जारी कर दिया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। 
 
नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित इस रोमांचक क्राइम ड्रामा में दमदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। बॉबी देओल के अलावा, शो में आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नज़र आएंगे।
 
बाबा निराला की सत्ता की वापसी, वफादार भक्तों की अटूट श्रद्धा और अंदरूनी साज़िशों की गूंज – 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 का टीज़र हैरान कर देने वाला है। इस बार कहानी और भी सस्पेंस और रोमांच से भरी होगी। टीजर में बाबा निराला (बॉबी देओल) की खोई हुई ताकत फिर से लौटती दिख रही है, उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों के बीच तनाव भी साफ झलक रहा है। 
 
पुराने राज अब बाहर आने को हैं और पुराने गद्दार फिर से सामने आने की तैयारी में हैं। इस नए अध्याय में धोखा, बदला और मोक्ष की यह लड़ाई और भी पेचीदा मोड़ लेने वाली है, जहां पम्मी और भोपा की भूमिका बेहद अहम होगी। टीजर को और भी जबरदस्त बनाने का काम किया है सारेगामा के गाने 'दुनिया में लोगों को' ने, जिसने पूरे माहौल को और भी रोमांचक बना दिया है। गहरे राज़ खुलेंगे, दुश्मनी की नई लकीरें खिंचेंगी और खेल और भी घातक होगा।
 
webdunia
अमेज़न MX प्लेयर के हेड अमोह दुसाद ने अपकमिंग सीज़न को लेकर कहा, आश्रम ने डिजिटल एंटरटेनमेंट में कहानी कहने का तरीका ही बदल दिया है। भारत के सबसे सफल शोज़ में से एक होने के नाते, यह अपने दमदार प्लॉट और जबरदस्त किरदारों से दर्शकों की नब्ज पकड़ने में हमेशा आगे रहा है। नए एपिसोड्स के साथ हम इस शो को एक और लेवल पर ले जा रहे हैं—जहां हर मोड़ चौंकाने वाला होगा, और यह कहानी बेलगाम सत्ता के खतरनाक अंजामों को और गहराई से दिखाएगी।
 
बॉबी देओल ने कहा, बाबा निराला का सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है। इस फ्रेंचाइज़ को जो प्यार और दीवानगी मिली है, वो दिल छू लेने वाली है। इस किरदार की गहराई, फैंस की दीवानगी और इस कहानी की ताकत इसे एक अनोखा अनुभव बनाती है। इस बार दांव और भी ऊंचे हैं, ड्रामा पहले से ज्यादा दमदार है और राज़ और भी खौफनाक! मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक बाबा निराला की दुनिया के अगले अध्याय को देखें, क्योंकि यह बार पहले से कहीं ज्यादा गहरा और चौंकाने वाला होने वाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण भारत की काशी के नाम से प्रसिद्ध है आंध्रप्रदेश का श्रीकालहस्ती मंदिर, होती है शिव के कर्पूर स्वरुप की पूजा