28 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' का प्रदर्शन लगभग एक जैसा है। हालांकि 'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन से ही बढ़त बनाई हुई है, लेकिन यह बढ़त ऐसी भी नहीं है कि शिवाय आगे नहीं निकल पाए।
स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में प्रदर्शित हुई 'रुस्तम' और 'मोहेंजो दारो' के पहले शो से ही स्पष्ट हो गया था कि 'रुस्तम' सफल रहेगी और 'मोहेंजो दारो' फ्लॉप। साथ ही दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अंतर बहुत ज्यादा रहेगा, लेकिन 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' में प्रदर्शन के पांच दिनों बाद भी ऐसा नहीं हो पाया।
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार है उसे देख लग रहा है कि इन फिल्मों के लिए डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा भी मुश्किल है। दोनों ही फिल्मों ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाया है और उनकी दौड़ लगभग बराबरी पर खत्म होगी।
पहले दिन शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के कलेक्शन में 3.06 करोड़ रुपये का अंतर रहा। दूसरे दिन के कलेक्शन में ढाई करोड़ रुपये का अंतर रहा। तीसरे दिन के कलेक्शन में अंतर घट कर 94 लाख रुपये रह गया। चौथे दिन के कलेक्शन में दोनों फिल्मों में मात्र चालीस लाख रुपये का अंतर रहा। पांचवे दिन का अंतर थोड़ा बढ़ा और 1.53 करोड़ रुपये रहा। छठे दिन तो यह अंतर घट कर मात्र 23 लाख रुपये रह गया है।
बात यदि छ: दिन की हो तो यह अंतर 9.65 करोड़ रुपये रहता है। यह अंतर ज्यादा नहीं है। जिस तरह से पिछले चार दिनों में 'शिवाय' ने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है, यह अंतर कम हुआ है। इससे 'शिवाय' के मेकर्स का विश्वास बढ़ा है। उन्हें लगता है कि संभव है कि कुछ दिनों बाद उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से आगे निकल जाए और यह संभव भी है।
सिने उद्योग का एक धड़ा मानता है कि शिवाय आगे निकल सकती है। ज्यादातर का मानना है कि 120 करोड़ दोनों फिल्मों का लाइफटाइम बिजनेस रहेगा। 'ऐ दिल है मुश्किल' इस आंकड़े पर भी मुनाफे वाली फिल्म होगी, लेकिन 'शिवाय' के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता।