लिपोसक्शन सर्जरी के बाद बिगड़ी ब्राजीलियाई सिंगर की हालत, 42 साल की उम्र में हुई मौत
दानी ली ने हाल ही में लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद कुछ दिक्कतें शुरू हो गईं
Brazilian singer passes away: ब्राजील की मशहूर पॉप स्टार दानी ली को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। ब्राजीलियाई सिंगर का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दानी ली ने हाल ही में लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद कुछ दिक्कतें शुरू हो गईं और उनकी मौत हो गई।
सिंगर की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। फिलहाल दानी ली की मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार डानी ली ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। सिंगर ने अपनी बॉडी के कुछ हिस्सों से एक्ट्रा फैट हटाने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी को करवाया, लेकिन इसके बाद उन्हें काफी जटिलताओं का सामना करना पह़ा और फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
दानी ली शादीशुदा थीं और उनकी एक 7 साल की बेटी भी है। दानी ली के पति बेहद शॉक में हैं। दानी ली के परिवार ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट के जरिए शोक जताया। साथ ही जानकारी दी कि जो भी फैंस दानी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, उनके लिए भी एक सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा।
दानी ली ब्राजील की मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्हें यू सू दा अमेजोनिया (मैं अमेजन से हूं) से काफी लोकप्रियता मिली थी। दानी अमेजन जंगल में अफुआ में पैदा हुई थीं और 5 साल की उम्र से उन्होंने गाना शुरू कर दिया था।