Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग की वजह बेघर हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स, होटल में ली शरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Los Angeles forest fire

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (14:26 IST)
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस आग की चपेट में लॉस एंजेलिस शहर का बड़ा हिस्सा भी चपेट में आ गया है। आग की वजह से 10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई है। 
 
आग ने पूरे हॉलीवुड हिल्स को भी अपनी जद में ले लिया है। इस वजह से वहां रहने वाले कई हॉलीवुड सितारों के आलीशान घर जलकर खाक हो गए हैं। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी अपने घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर है। 
 
फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स भी इस आग की वजह से बेघर हो गई है। ब्रिटनी स्पीयर्स को लॉस एंजेलि के जंगलों में लगी आग के कारण अपने आलीशान मेंशन को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। सिंगर को तेजी से बढ़ती आग की वजह से अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर होगा पड़ा।
 
ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने 7.4 मिलियन डॉलर के घर को छोड़कर एक होटल में शरण ली है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे। मुझे अपना घर खाली करना पड़ा, और मैं 4 घंटे की ड्राइव करके एक होटल जा रही हूं। 
 
सिंगर ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनके घर बिजली नहीं थी, इस वजह से वह अपना फोन चार्ज नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी अपना फोन वापस मिला है। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं और अपना प्यार भेजती हूं। 
 
बता दें कि आग की वजह से पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर!