बंटी और बबली 2 को पहले शो में ही बहुत कम दर्शक मिले थे, जिससे स्पष्ट हो गया था कि आगे की राह फिल्म के लिए मुश्किल है। फिल्म ने पहले दिन खराब ओपनिंग की और शनिवार और रविवार को भी कलेक्शन में कोई उछाल नहीं आया। वीकडेज़ में अब फिल्म से उम्मीद करना बेकार है।
शुक्रवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। शनिवार को कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये रहे। रविवार को छुट्टी का भी कोई फायदा फिल्म को नहीं मिला और कलेक्शन 3.20 करोड़ रुपये ही रहे। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने महज 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म न मल्टीप्लेक्स और न सिंगल स्क्रीन में दर्शकों को आकर्षित कर पाई। पहले सप्ताह में फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये से भी कम रहने की संभावना है।
फिल्म भी कमजोर
बंटी और बबली 2 बहुत ही कमजोर फिल्म है। न फिल्म में कोई मैसेज है और न ही दर्शकों के लिए कोई मनोरंजन। यही वजह है कि दर्शकों की इस फिल्म में रूचि नहीं है। साथ ही सैफ अली खान और रानी मुकर्जी जैसे सितारों का वक्त बीत चुका है। वे फिल्म को धांसू शुरुआत नहीं दिला सकते हैं।
रिलीज के पहले वसूली लागत
बंटी और बबली 2 ने रिलीज के पहले ही विभिन्न राइट्स के जरिये लागत वसूल ली है और थोड़ा मुनाफा भी कमा लिया है, लेकिन थिएटर्स से फिल्म का व्यवसाय अच्छा नहीं रहा है।