Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सारा अली खान के रेट्रो लुक पर फिदा हुए फैंस, शर्मिला टैगोर से की तुलना

Advertiesment
हमें फॉलो करें sara ali khan cannes film festival debut

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 18 मई 2023 (14:39 IST)
cannes film festival : कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड हसीनाएं भी अपने हुस्न का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। सारा ने कान के दूसरे दिन अपने ड्रेडिशनल लुक से सभी को दीवाना कर दिया था।
 
 
वहीं अब सारा अली खान ने अपने अनोखे साड़ी-ड्रेस से एक बार सभी का दिल जीत लिया है। सारा ने कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन एक बार फिर से इंडियन लुक को चुना। उन्होंने इस बार अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी। 
 
सारा अली खान ने अपने कान फिल्म फेस्टिवल लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वह ब्लैक एंड व्हाइट बॉर्डर वाली सिल्क क्रीम कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ सारा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हुआ है। 
 
सारा अली खान ने लेयर्ड ब्लैक एंड व्हाइट पर्ल नेकपीस, पर्ल स्टड इयररिंग्स और बालों का मेसी बन बनाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है। इस आउटफिट में सारा मॉर्डन इंडियन फैशन को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 
 
सारा अली खान का यह रेट्रो लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कई यूजर्स सारा की तुलना उनकी दादी शर्मिला टैगोर से भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपकी तस्वीर में आपकी दादी शर्मिला टैगोर जी के 60-70 के दशक झलक दिखती है। 
 
बता दें कि सारा अली खान के अलावा मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता और मानुषी छिल्लर ने भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया भट्ट के बाद सास नीतू कपूर ने भी खरीदा नया अपार्टमेंट, इतने करोड़ है कीमत!