Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sushant Singh Rajput Death Case : यह आत्महत्या नहीं हत्या है, सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन ने CBI से कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput Death Case : यह आत्महत्या नहीं हत्या है, सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन ने CBI से कहा
, मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (12:06 IST)
एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के पिता और बहन ने दावा किया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक हत्या थी। सुशांत के पिता और बहन का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी को इस मामले को हत्या के मामले के रूप में देखना चाहिए न कि आत्महत्या के लिए उकसाने के रूप में। 
 
सीबीआई ने सुशांत के पिता के.के.सिंह का यह बयान 10 अगस्त को को उनके दामाद ओपी सिंह, जो फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हैं, के आवास पर दर्ज किया। 
 
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की अन्य बहनें और पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम जो इस मामले की जांच के लिए मुंबई गई थी, उनसे भी सीबीआई द्वारा पूछताछ की जाएगी। 
 
गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और उसके बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी पर चोरी, ब्लैकमेलिंग, शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज की है। 
 
सुशांत का मामला लगातार गरमाहट पकड़ता जा रहा है। ईडी द्वारा रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ की जा रही है। मामले की लगातार पड़ताल हो रही है और पूछताछ का क्रम जारी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shri Krishna 10 August Episode 100 : सुदामा के दु:ख देखकर रुक्मिणी करती हैं सहयोग परंतु...