Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करेगी यह हॉट हसीना

Advertiesment
हमें फॉलो करें 7 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करेगी यह हॉट हसीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एलजीबीटीक्यू एक्टिविस्ट सेलिना जेटली एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। सेलिना ने 2003 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। 
 
2011 में पीटर हाग से शादी करने के बाद सेलिना ने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली थी और फिलहाल वे अपने तीन बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। सेलिना तकरीबन 7 साल बाद फिर से राम कमल मुखर्जी की फिल्म 'अ ट्रिब्यूट टू ऋतुपर्णो घोष: सीजन्स ग्रीटिंग्स' में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। 

webdunia

 
यह फिल्‍म मां-बेटी के रिश्‍ते पर आधारित है। सेलिना बेटी का किरदार निभाएंगी। लिलेट दुबे मां के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से अजहर खान भी लीड रोल में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

webdunia

 
अपने कमबैक के बारे में सेलिना ने कहा कि मैं राम कमल की फिल्‍म से जुड़कर काफी खुश हूं। किसी रचनात्मक फिल्‍मकार के प्रोजेक्‍ट से जुड़ना चाहती थीं। जब राम ने मुझे दुबई में इस फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट सुनाई तो मैं काफी प्रभावित हुई।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि यह फिल्म मेरे वक्त के हिसाब से ठीक है। शादी और मां बनने के बाद, मैं एक ऐसे ही विषय की तलाश में थी, जो मुझे उत्साहित करे। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि मैं पिछले 18 वर्षों से एलजीटीबीक्यू आंदोलन से जुड़ी हूं और रितुदा हम सबकी प्रेरणा रहे हैं, आखिरकार मैं ऐसी फिल्म में अभिनय करूंगी, जो इसी मुद्दे से संबंधित है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#MeToo : टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का खुलासा, डायरेक्टर ने कहा- अपने कपड़े उतारकर दिखाओ