सेलिना जेटली इन दिनों चर्चा में हैं। वे प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बंप का लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। कभी बिकनी में तो कभी बॉथ टब में। इस वजह से वे लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी हो रही हैं।
35 वर्षीय सेलिना 2001 में मिस इंडिया रह चुकी हैं और मिस यूनिवर्स में चौथे नंबर पर रही थीं। उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर फिल्ममेकर फिरोज़ खान ने उन्हें 'जांनशीं' फिल्म के जरिये 2003 में लांच किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन सेलिना को कुछ फिल्में मिलीं।
सेलिना की उल्लेखनीय फिल्मों में सिलसिले, नो एंट्री, टॉम डिक एंड हैरी, अपना सपना मनी मनी, गोलमाल रिटर्न्स, पेइंग गेस्ट्स, थैंक यू शामिल हैं।
ज्यादातर फिल्मों में सेलिना को ग्लैमर डॉल के रूप में ही पेश किया गया और उन्हें अपनी अभिनय प्रतिभा की झलक दिखाने के अवसर नहीं मिले।
सेलिना ने पीटर हॉग से विवाह किया और 2012 में विंस्टन और विराज नामक दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया। एक बार फिर वे जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।