Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अहान पांडे-अनीत पड्डा के इंटीमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सैयारा को मिला यह सर्टिफिकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie Saiyaara

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (11:55 IST)
निर्देशक मोहित सुरी की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सैयारा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान के साथ अनीत पड्डा भी बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। दोनों के रोमांटिक सीन्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने 'सैयारा' के एक 10 सेकेंड के सीन को डिलीट करने को कहा है। इस सीन में अहान पांडे और अनीत पड्डा का आपत्तिजनक सीन है। 
 
webdunia
इसके अलावा फिल्म से चार जगहों पर विवादित शब्द हटाने को भी कहा गया है। साथ ही जिस सीन में बाइक पर हीरो-हीरोइन हैं, वह पर हेलमेट सेफ्टीके लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा है। इन बदलाव के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। 
 
फिल्म 'सैयारा' की लंबाई 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकेंड की है। फिल्म के राइटर्स संकल्प सदाना और रोहन शंकर हैं। प्रोड्यूसर अक्षय विधानी हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवि किशन को जान से मारना चाहते थे पिता, 17 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर