Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रवि किशन को जान से मारना चाहते थे पिता, 17 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ravi Kishan Interview

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (11:20 IST)
रवि किशन भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। वह हाल ही में किरण राव की फिल्म 'लापता लडीज' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। इस किरदार के लिए रवि को खूब सराहना मिली। 
 
बीते दिनों रवि किशन ने अपने ‍पिता के साथ अपने परेशानी भरे रिश्ते के बारे में बात की थी। रवि किशन ने बताया था कि पिता उनके एक्टर बनने के खिलाफ थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता उन्हें मारना चाहते थे। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने बताया था, जब उन्होंने पड़ोस की रामलीला में परफॉर्म करना शुरू किया तो उनके पिता हैरान रह गए थे। वह अक्सर इसके लिए उन्हें सजा देते थे। यह कलह इस हद तक बढ़ गई कि रवि को अपने पिता के गुस्से और शारीरिक शोषण के कारण 17 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा था।
 
webdunia
रवि किशन ने कहा था, मेरे पिता मुझे बहुत बुरी तरह से पीट रहे थे और वह मुझे हथौड़े से मार रहे थे। वह मुझे मारना चाहते थे और मेरी मां को पता था कि उनके पति मुझे मार सकते हैं और वह इसमें जरा भी संकोच नहीं करेंगे क्योंकि पुजारियों की भावनाएं ना के बराबर होती है। इसलिए उन्होंने कहा भाग जाओ।
 
उन्होंने कहा था, वह एक पुजारी थे और ब्राह्मण होने के नाते वह हमेशा चाहते थे कि मैं खेती करूं या पुजारी बनूं या कोई सरकारी नौकरी करूं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके परिवार में कोई कलाकार पैदा हो सकता है। इसलिए रामलीला में डांस करना या सीता का किरदार निभाना उनके लिए थोड़ा चौंकाने वाला था। 
 
webdunia
रवि ने बताया था कि वह अपनी जेब में केवल 500 रुपए लेकर भाग गए और मुंबई के लिए ट्रेन में चढ़ गए थे। रवि किशन ने यह भी बताया कि समय के साथ उनका परिवार उनसे बहुत खुश था, क्योंकि अभिनय में उनके करियर ने उन्हें बहुत पैसा दिया। 
 
रवि किशन ने कहा था, हालांकि अब मेरा मानना है कि उनके पिता सही थे। मैं बचपन से ही स्पष्ट था कि मैं बिना पहचान के मृत्यु नहीं चाहता। हर कोई एक कारण के साथ पैदा होता है और मेरे कारण ने मुझे 'रवि किशन' बनाया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर